STORYMIRROR

Sonias Diary

Others

5.0  

Sonias Diary

Others

होली आयी रे ...

होली आयी रे ...

1 min
297


होली आयी रे

होली आयी रे

रंगों की फुहार

रंगों की बहार

है हर तरफ़ छाई रे

होली आयी रे


याद आता अपना अहमदाबाद

दोस्तों संग कैसे खेला करते थे

झूमते थे कैसे हम सब मिल

नाचा करते थे


DJ वाले वो बाबू

वो भोजपुरी पंजाबी

वो ठुमके बेक़ाबू


ऊपर से पानी की फुहार

संग दोस्तों का प्यार


पक्के रंग ला जब आया था पास

कैसे भागी थी मैं जान अपनी बचा

ना रंग सोनिया आता था वो रास


सुबह का नाश्ता

दोपहर का खाना

बस हमें मदहोश हो

झूमते था जाना


सोनिया अपना किया रैम्प वॉक

अपनी वो मस्ती वाली टॉक

सेल्फ़ी और पिचकारी


होली फिर से आ गयी दोस्तों

मस्ती दिल में छा रही दोस्तों


हाथ रंग लो तुम लाल

संग मेरे भी गुलाल

बस मैं अभी आयी

तुम संग खेलने ये खेला

रंगों का

तरंगों का

कान्हा का प्यार

ये होली का त्योहार …


Rate this content
Log in