STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Others

4  

Mukesh Bissa

Others

हमें सतर्क रहना कोरोना से

हमें सतर्क रहना कोरोना से

2 mins
441

जब मैं निकलता हूँ

भीड़भाड़ गलियों से

तो एक डर सा लगा रहता है

रोशनी से जगमग भीड़ वाली

दुकानें मुझे परेशान करती हैं

मुझे परेशान करती है 

बिना मास्क लगाए लोगों के चेहरे


भीड़ का नहीं बनना चाहते हिस्सा

दूर होना चाहता हूं इस डर से

हमें विस्फोटक समस्या को समझना है

इसके बचाव का प्रयास हमें करना है

दूर कर पाएंगे तभी हम इससे निजात


आओ हम अलख जगायें

कोरोना से सब को बचाएँ

आतंक इसका दूर करें हम

प्रयास से निकले इसका दम

न हो किसी की आँखें ही नम


अजीब सा वायरस है ये

बड़ा ही घातक है ये

हाथ बार बार धोने से दूर ये

खाँसी से दूर रहना है

छींक से बचके रहना है


दूरी बनाए अब रखनी है

नहीं नज़दीक अब जाना है 

नज़दीकी चाहे रिश्ता उससे

या सम्बन्ध ही दूर का हो

बस स्वच्छता का ध्यान रखना है


चीन से शुरू होकर

सारे विश्व मे फैला है

आतंक इसने ऐसा किया है

महामारी का रूप लिया है

भारत में पहुंचा है अब यह

भय इसने बहुत फैलाया है


गले हमें नही मिलना है

हाथ आपस मे नही मिलाना है

नमस्कार से अभिवादन करना है

दूरी संक्रमित से बनाये रखनी है

बस घबराना ज्यादा नहीं है

सावधानी का पालन करना है


स्कूल भी बंद हैं इसके भय से

मॉल सिनेमा बन्द इसके डर से

कारोबार ठप हैं घबराहट से

विश्व जूझ रहा है मंदी से

भारत भी अछूता नहीं इससे


डरना नहीं है इससे हमको

लड़ना होगा इससे हमको

साफ सफाई रखनी होगी

स्वच्छता हमें बरतनी होगी


मुंह पर मास्क लगाना हैं

सबको यह बतलाना हैं

हाथों को धोना बारमबार है

साबुन को रखना पास है


ठेंगा इसे दिखाना है

बच्चा अब बन जाना है

कोरोना के इस बीमारी को

जड़ से हमें मिटाना है



Rate this content
Log in