हमारी सोच
हमारी सोच

1 min

194
सोचो ना कभी इस तरह से
ये होना असंभव है
सोचो, मैं कोशिश करूंगी
और ये ज़रूर होगा
किसी से मिल कर
सोचो ना कभी
हाय मैं बोर हो गया
अपितु सोचो ऐसे
ये तो इक प्यारा मिलन था
हम सोचते है
हाय उन्हें कह नहीं सकते ऐसा
क्योंकि वो दुखी होंगे
पर इक खराब सोच तो यारा
उनको और हमे दोनों को
दुख पहुँचाती है
हमे अपने शब्दों के साथ साथ
सोच को बदल कर
गलत हालात को
सही बनाना है...