हमारी लिखावट हमारी पहचान
हमारी लिखावट हमारी पहचान
1 min
481
सुलझे हुए
व्यक्ति
की पहचान
उनकी
लिखावट से पहचान
जाते हैं।
टेढ़ी मेढ़ी
लिखावट से
उनको हम भांप
जाते हैं।
गूगल के लिखावटों
से विचारों के
आंकलन हो
जाते हैं।
पर आपके
व्यक्तित्व दर्पण
क्षण में लुप्त
हो जाते हैं।
कलम का
सदुपयोग
करना
हम ना भूलें।
इस अस्त्र को
सदा उपयोग
कर लें।
सुन्दर लिखावट
आपकी पहचान है।
इसको पाना आजकल
ईश्वरीय वरदान है।
