STORYMIRROR

Archana kochar Sugandha

Others

4  

Archana kochar Sugandha

Others

हिसाब

हिसाब

1 min
230


ऊपर वाले ने भी आँसुओं का सैलाब बहाया होगा

जब उसकी संरचना का हिसाब गड़बड़ाया होगा

चौरासी लाख योनियों के आवागमन के फेर में 

महामानव बनाने का दबाव उसे कितना सताया होगा। 


लिख लेते हैं लोग दूसरों का नसीब भी अपने नाम

भुनाकर उनके नेक कर्म, पा जाते हैं बड़े-बड़े ईनाम 

जमीर के सौदागर, कौड़ियों में बेच जाते हैं अपना ईमान 

रहबरों की बस्ती में, नापाक इरादों वालों की हैं सबसे ऊँची दुकान।


भुला कर उसकी मेहरबानियाँ, इस घरोंदे को अपना बता देते हैं

राह चलते को मार कर ठोकर खुद को सर्वसर्वा जता देते हैं 

मनसा-वाचा-कर्मणा की डगर पर, उस सर्वशक्तिमान को ही चेता देते हैं 

मसान पर के मुहाने पर खड़े इंसान इस देह को अपने घर का पता देते हैं। 



Rate this content
Log in