हिमाचल के कुछ अजुबे!
हिमाचल के कुछ अजुबे!
हिमाचल भारत का पहाड़ी राज्य,
संस्कृति विरासत में बहुत अमीर,
यहां के पहनावे, रहन-सहन बहुत लजीज,
हर क्षेत्र के रीती-रिवाज भिन्न,
इसलिए प्रदेश है,
विश्व भर में आकर्षण का केन्द्र।
यहां हैं खजियार,
जिसको बोला गया,
भारत का स्विट्जरलैंड,
यहां हैं छोटा इजरायल,
जहां हिब्रू है बोली जाती,
यहां हैं मालाना,
जहां लोग अलैगजैंडर द ग्रेट के वंशज कहलाते,
इसकी हैं दो राजधानीयां,
शिमला और धर्मशाला,
किसी समय पुरे देश की राजधानी,
थी शिमला पहाड़ों की रानी,
जहां आज भी चलती टाय ट्रेन,
उसको प्राप्त युनेस्को का संरक्षण,
यहां हैं छोटा लहासा,
जिसका नाम मैक्लोडगंज,
वहां दलाई लामा का स्थान,
वो हैं नोबेल शांति पुरस्कार के विजेता।
जब इतना अद्भूत प्रदेश,
तो फिर वहां के लोग क्यों न होंगे विशेष।
