STORYMIRROR

Sumit Mandhana

Others

3  

Sumit Mandhana

Others

हौज़

हौज़

1 min
204

हमने सोचा बच्चों को सैर कराई जाए,

क्यों ना उन्हें जंगल में घुमाया जाए ।


पर जब जंगल में दिखा उन्हें एक हौज़,

नन्हे बच्चों ने मिलकर बना ली फौज।


पानी से था वह तो लबालब भरा,

यूं लग रहा था मानो अपनी ओर

कर रहा है इशारा।


सब बच्चों के संग हम भी मौज मस्ती में डूब गए,

छुट्टियों का मजा लेने लगे क्या करें साहब

आखिर रोजमर्रा की जिंदगी से

हम भी थे ऊब गए ।

हम भी थे ऊब गए ।



Rate this content
Log in