गर्मी में शीतल करे
गर्मी में शीतल करे
1 min
238
बर्फ का एक छोटा टुकड़ा
बड़े ही काम है आता !
कभी जो कहीं जल कट जाए
तो यह ठंडक है दिलाता !
गर्मी के दिनों में बर्फ का पानी
सबको बड़ा ही है भाता
बर्फ के गोले का खेल देखकर
खूबसूरत कश्मीर याद है आता!
बर्फ होता है बड़े ही काम का
यह चीज़ों को खराब होने से बचाता !
बर्फ से जमा आइसक्रीम कुल्फी
बच्चे हों या बड़े हों सबको है लुभाता !
