STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

ग्रहण

ग्रहण

1 min
365

जब ग्रहण 

सूरज और चाँद को

लग जाता है 

तो हमारी औकात क्या?

हम तो आम इंसान 

निरीह प्राणी!!


पर प्रयासरत रहना 

है हमारा काम 

जिंदगी में न लगे 

कोई भी ग्रहण

हर बुरी शक्ति को 

करें नाकाम।


सूर्य और चंद्र

आज जाते है

प्रकृति चक्र के बीच 

पर...

हम तो बचा सकते है

स्वयं को।


किसी तरह के ग्रहण से 

जिंदगी को सुचारू 

चलाने के लिए

नित प्रयासरत रह

लगन व मेहनत से 

काम करते हुए 


चौकस निगाहों से

देखते हुए 

रह सकते है

ग्रहण रहित

जिंदगी में

सुकून व अमन 

के साथ।


Rate this content
Log in