गजानन सुनलो हमारी पुकार
गजानन सुनलो हमारी पुकार
गजानन सुनलो हमारी पुकार।
गजानन लाओ खुशियां अपार।।
विघ्नों के हर्ता हो कष्टों के हर्ता हो
मंगलदायक तुम सुखों के कर्ता हो
भर दो समृद्धि का भंडार
गजानन लाओ खुशियांँ अपार।।
कोई काम शुरू हम करते
पहले नाम तुम्हारा ही लेते
हर संकट करे निवार।
गजानन लाओ खुशियाँ अपार।।
अज्ञान का छाया है अंधेरा
कर सकते हो तुम्ही उजेरा
ज्ञान की रोशनी अपार
गजानन लाओ खुशियाँ अपार ।।
विपदाओं का लगा है डेरा
कोरोना का है रूप घनेरा।
कृपा की कर दो बौछार।
गजानन लाओ.खुशियां अपार।
कोरोना को तुम दूर भगाओ
कष्टों से तुम मुक्ति दिलाओ
करो मानवता का उद्धार
गजानन लाओ खुशियां अपार
गजानन सुन लो हमारी पुकार।।