गांव की होली
गांव की होली
एक मीठी सी खुशी मिली
एक प्यारा सा अहसास
होली की रंगाई
संग गुझियों की मिठास
वो रंग बिरंगे चेहरे
बो रिश्ते गहरे गहरे
वो अपनों को गले लगाना
बो मिलकर पूरी बनाना
सब याद आ गया मुझे
मेरी खुशियों का खजाना l
वो गलियां वो मोहल्ले
वो बच्चों के हल्ले
बो रंगों की दुकान
वो मीठे मीठे पकवान
वो रति की बातें
और बुआ की डाटें
वो ताऊ का आशीर्वाद
और ताई का प्यार
बहुत याद आया
ये होली का त्योहार
एक प्यारी सी याद...................
मेरे गांव की होली
