STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Others

4  

Bhavna Thaker

Others

"गाने पर मेरा गाना"

"गाने पर मेरा गाना"

1 min
384

मेरा मन ये दीवाना है 

ज़िंदगी को रिझाना है 

मुश्किल यहाँ कुछ भी नहीं 

गर ठाना तो पाना है, 

मेरा मन ये दीवाना है

ज़िंदगी को रिझाना है।


ये समुन्दर तो गहरा है,

कश्ती का सहारा है,

लहरों का बहाना ना कर,

मुझे पार उतरना है

मीठी बूँद तो चखने दे 

आँसू नहीं पीना है 

मुश्किल यहाँ कुछ भी नहीं 

गर ठाना तो पाना है

मेरा मन ये दीवाना है

ज़िंदगी को रिझाना है।


उम्मीद तो बिखरी है 

साहस का सहारा है

कदमों की रवानी को 

आगे ही बढ़ाना है

आकाश असीम सा है 

बाँहों भी भरना है

मुश्किल यहाँ कुछ भी नहीं 

गर ठाना तो पाना है 

मेरा मन ये दीवाना है 

ज़िंदगी को रिझाना है।


फ़िल्म "शोर"

गाना "एक प्यार का नग्मा है"


Rate this content
Log in