STORYMIRROR

Anshuman Mishra

Others Children

4  

Anshuman Mishra

Others Children

एक संवाद कलम के साथ

एक संवाद कलम के साथ

1 min
293

कलम तुम अपनी ताकत

 कैसे दर्शाती हो ?

ऐसा क्या करती हो कि तुम

 तलवार को भी हरा पाती हो।


जैसे चलती है तुम्हारी

 जादू की छड़ी 

 हर पल, हर घड़ी।


 जिसके हाथ में जाती हो 

उसी की हो जाती हो ,

जो चाहे वह लिख जाती हो।

 इतना सब तुम 

कैसे कर पाती हो?


 तुम हमें इतना कुछ

 बिना बोले सिखाती हो।

क्योंकि तुम 

सरस्वती माता की 

हो अवतार,

 ज्ञान तुम्हारा अपरंपार।


Rate this content
Log in