एक पर्दा
एक पर्दा
1 min
185
जिन्हें हम करीब समझते
हमसे बहुत ही दूर है।
अपनी बढ़ी हुई औकात में
बेवजह ही मशहूर है।
गुजारा पल करीब जिनके
वो इतने भी मगरूर है।
वक्त की इस बयार में
नक़ाब उनके दूर है।
जो ज़ख्म दिये वो
सारे ही नासूर है।
उनका सिखाया सबक
सबके लिए मशहूर है।
उनके जुल्मो सितम से
सपने सारे चकनाचूर है।
