एक नदी
एक नदी
1 min
281
मैं हूँ एक नदी
इठलाती सी
बलखाती सी
अपने सागर से
मिलने को
चलती हूँ
मतवाली सी
कितनी ही
दुर्गम राहों से
मैं गुजरती जाती
बस मन में लिये
लगन पिया की
हरदम बढ़ती जाती
पानी का परिधान पहनकर
धाराओं की चूड़ी पहनकर
बादल का मैं
घूंघट कर कर
और हवाओ की
पायल पहनकर
बस मैं चलती जाती
अपनी धुन में
खोयी जाती
कब प्रिय से मिलना होगा
कब मेरा स्वप्न पूरा होगा।
