STORYMIRROR

Neha Saxena

Others

4  

Neha Saxena

Others

एक बेटी के मन की व्यथा

एक बेटी के मन की व्यथा

1 min
386


घटते जा रहे हैं दिन ये मानो

रफ़्तार लिए ये समय की


करीब आ रहे हैं वो दिन अब प्रतिपल

बिछड़ अब सबसे जाऊँगी 


जिनको देखकर सुबह होती है

उस सुबह से दूर हो जाऊँगी


कैसा होगा वो दिन भी मेरा

मानो टूटकर रह जाऊँगी


न चाह कर भी उस माँ का आँचल

अब छोड़ चली मैं जाऊँगी


रहती हूँ जिस पिता की छाया में

छाया भी छोड़ मैं जाऊँगी


मानो नन्हा सा मैं पौधा

मुरझा कर रह मैं जाऊंगी


जहां मिला जन्म जो मुझको

आँगन वो छोड़ मैं जाऊँगी


कैसी ये दुनिया की रीत है

इसको भी निभा मैं जाऊँगी


न चाहते हुए भी अपनों से अब मैं

दूर चली अब जाऊँगी


रोते हुए न देख सकती हूँ किसी को

रोता बिलखता छोड़ मैं जाऊँगी


टूट कर फिर टुकड़ों को फिर से

जोड़ने मैं लग फिर जाऊँगी।।



Rate this content
Log in