STORYMIRROR

Anand Kumar

Others

2  

Anand Kumar

Others

एक अनुभूति

एक अनुभूति

1 min
285


माँ संस्कार सिखाती है,

पिता आधार होते है।


बहन दुलार करती है, 

माँ सामान ही प्यार करती है 

और कभी- कभी 

शरारतों में साथ निभाती है।


बड़ा भाई, एक दोस्त बन कर 

जीवन की राह दिखता है, 

दुनिया को देखने का नज़रिया

समझाता है,

कठिन समय में पिता का सहारा

बनता है।


एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं सब 

आपस में एक अटूट लगाव होता है,

सब एक-दूसरे को समझते हैं,

सबकी ज़रूरतों का ध्यान रखते हैं।


सभी, जब साथ समय बिताते हैं,

तभी तो ऐसे परिवार बनते हैं।।



Rate this content
Log in