एक अलग पहचान
एक अलग पहचान
झूठ कभी न किसी से कहना,
सच बोलने से कभी न डरना।
तीखे शब्द न किसी से कहना,
ज़बान सदा मीठी ही रखना।
बड़ों का मान सदा ही रखना,
दिल को उनके दुखी मत करना।
कभी किसी से नहीं झगड़ना,
हर किसी से भाईचारा तुम रखना।
सब की बातें शांति से सुनना,
मन में सब्र हमेशा तुम धरना।
मां बाप की इज़्ज़त हमेशा करना,
उनके कहे अनुसार ही चलना।
समय की कद्र हमेशा करना,
बेकार ही इसे कभी न गंवाना।
अपने देश से तुम प्यार करना,
अपनी भाषाओं का मान रखना।
बुरी आदतों से बचकर तुम रहना,
ईमानदारी की राह पर ही चलना।
एक सच्चे नागरिक का फर्ज़ निभाना,
खुद की एक अलग पहचान बनाना।
