STORYMIRROR

Rekha Verma

Others

4  

Rekha Verma

Others

एक अजनबी देवदूत

एक अजनबी देवदूत

1 min
251

एक दिन की बात बताऊं

अपने दिल का हाल सुनाऊं

वह खुशी का पल है आया

जब मुझे जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया

मैं खुशी से चिल्लाई थी

इंटरव्यू स्थल पर पहुंच पाई थी

सहसा मैंने पर्स खोला

अपने इंटरव्यू लेटर को टटोला

अचानक से मेरे होश उड़ गए

इंटरव्यू लेटर न पाकर मेरे इरादे हिल गए

मैं बड़ी घबराई थी

इधर उधर नजर दौड़ाई थी


दूर खड़ा अजनबी मुझे देख रहा था

मेरी स्थिति के बारे में सोच रहा था

तभी वह मेरे पास आया

व्हाट हैपेंड मैम कहकर हिम्मत बढ़ाया

मैंने अपनी व्यथा बताई

मिसिंग इंटरव्यू लेटर की कहानी सुनाई

वह अजनबी दिल का प्यारा था

मेरी परेशानी का सहारा था

उसने इधर उधर नजर दौड़ाई

ढूंढ कर इंटरव्यू लेटर मेरे हाथों में थमाया

मैं खुशी से चिल्लाई थी

मेरी आंखें नम हो आई थी

मैंने उसकी दयालुता को प्रणाम किया

छलछलाई आंखों से सलाम किया

वह अजनबी देवदूत बन कर आया था

जीवन में मेरे खुशियों के दीप जलाया था



Rate this content
Log in