एक अजनबी देवदूत
एक अजनबी देवदूत
एक दिन की बात बताऊं
अपने दिल का हाल सुनाऊं
वह खुशी का पल है आया
जब मुझे जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया
मैं खुशी से चिल्लाई थी
इंटरव्यू स्थल पर पहुंच पाई थी
सहसा मैंने पर्स खोला
अपने इंटरव्यू लेटर को टटोला
अचानक से मेरे होश उड़ गए
इंटरव्यू लेटर न पाकर मेरे इरादे हिल गए
मैं बड़ी घबराई थी
इधर उधर नजर दौड़ाई थी
दूर खड़ा अजनबी मुझे देख रहा था
मेरी स्थिति के बारे में सोच रहा था
तभी वह मेरे पास आया
व्हाट हैपेंड मैम कहकर हिम्मत बढ़ाया
मैंने अपनी व्यथा बताई
मिसिंग इंटरव्यू लेटर की कहानी सुनाई
वह अजनबी दिल का प्यारा था
मेरी परेशानी का सहारा था
उसने इधर उधर नजर दौड़ाई
ढूंढ कर इंटरव्यू लेटर मेरे हाथों में थमाया
मैं खुशी से चिल्लाई थी
मेरी आंखें नम हो आई थी
मैंने उसकी दयालुता को प्रणाम किया
छलछलाई आंखों से सलाम किया
वह अजनबी देवदूत बन कर आया था
जीवन में मेरे खुशियों के दीप जलाया था
