एहसास
एहसास
1 min
1.3K
कुछ कहा, कुछ अनकहा,
कुछ कहते-कहते रुक जाना,
इतनी नासमझ भी नहीं कि,
समझ ना पाऊँ,
अनकहे उन शब्दों को,
अच्छा किया जो रूक गये,
और थाम लिया उन शब्दों को,
गर कह देते तो..
शायद मायने बदल जाते...
