दूर की सोचो।
दूर की सोचो।
1 min
218
मैं बहुत आगे निकल आया हूँ,
अपने अतीत को पीछे छोड़ आया हूँ,
कोशिश करता हूँ,
अतीत से सीखूं,
और आगे का सोचूं
मेरा मानना,
जो अतीत को दिमाग में नहीं रखते,
वो भविष्य में वही गलती दोहराते,
इसलिए खूब सोचिए,
अतीत की गलतियां सुधारिये,
और एक अच्छी योजना बनाइए,
सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाइए।
