दुआ
दुआ
1 min
198
रोशन तेरा जहान रहे
है मेरी दुआ यही
तुझको तेरा मुकाम मिले
है मेरी दुआ यही
खुशियों का गुलिस्तान मिले
है मेरी दुआ यही
मुहब्बत भरा पैगाम मिले
है मेरी दुआ यही
तुझको तेरा प्यार मिले
है मेरी दुआ यही
तुझको तेरा यार मिले
है मेरी दुआ यही
खुशियों भरा संसार मिले
है मेरी दुआ यही
साजन का घर द्वार मिले
है मेरी दुआ यही
