STORYMIRROR

Vijeta Pandey

Others

3  

Vijeta Pandey

Others

दस पन्नों का अखबार

दस पन्नों का अखबार

1 min
241

सुबह की चाय का यार

मेरे दस पन्नों का अखबार


देता सारी खबरें

देश, विदेश, खेल कूद और व्यापार

मेरे दस पन्नों का अखबार


सतर्क करता है पर डराता नहीं

सलाह देता जैसे कोई सच्चा यार

मेरे दस पन्नों का अखबार


जो बीत गया

जो आयेगा

रखता उस कल के सारे समाचार

मेरे दस पन्नों का अखबार


खबर हो मीठी या मिर्ची सी

उत्तेजित ये होता नहीं

करता शान्ति से प्रचार

मेरे दस पन्नों का अखबार


राजनीति की उथल-पुथल है

फिल्मी गप-शप की भरमार

ज्ञानी है ये कलाकार

मेरे दस पन्नों का अखबार


जो जैसा है वैसा ही दिखाता

करता नहीं दो की चार

मेरे भोर की पहली पुकार

मेरे दस पन्नों का अखबार


Rate this content
Log in