STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Others

3  

Kavita Sharrma

Others

दोस्ती के नाम

दोस्ती के नाम

1 min
156

फोन आया उसने अचानक सबको बुलाया

कहा बड़े दिन हो गये यार मिलने को अब न टाल

सभी दोस्तों ने किया इक दूजे को फोन

बोलो कितने बजे पहुंचेगा कौन-कौन

सभी ने आने की हामी भरी

शाम छह बजे मिली दोस्तों की मंडली

चाय की पटरी पर सोचा चलें

चाय पीने के बहाने चर्चा करें

पर ये क्या पहले से तय था शायद

आज चाय की जगह एक एक कप काॅफी मिली

पर कुछ भी हो दोस्ती में साथ होने की अलग ही है खुशी।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍