STORYMIRROR

Jyoti Astunkar

Others

3  

Jyoti Astunkar

Others

दोस्त

दोस्त

1 min
312

आते जाते कहीं भी 

आते जाते कभी भी 

बस वो मिल जाये 

तो मज़ा आ जाये 


सुबह से लेकर शाम तक 

दिन से लेकर रात तक 

जब भी वो मिले 

बस खुशियां ही मिले 


साइकिल की भागमभागी से 

गाड़ी की सवारी तक 

टपरी की चाय से 

होटल की पार्टी तक 


बारिशों में वो पानी पूरी 

सर्दियों की वो आइसक्रीम 

गर्मियों में वो ठंडा कोक 

और जी भर के मस्तियों का वो मोड़ 


पल में झगड़ा 

और पल में दोस्ती 

अजीब सी वो मस्ती 

ऐसी हम दोनों की दोस्ती



Rate this content
Log in