दिल का कारोबार मंदा चल रहा है
दिल का कारोबार मंदा चल रहा है
1 min
226
कारोना की मार ऐसी पड़ी है
लोग इश्क़ करना ही भूल गए है
इश्क़ का हो या कोई भी धंधा धीमा ही चल रहा है,
इश्क़ क्या करेगा कोई कैसे करेगा
जब जेब ही हो खाली,
बातों से तो पेट नहीं भरता
हर कोई रोजी रोटी के पीछे भाग रहा,
वक़्त लगेगा अब तो सब कुछ संभलने में,
भूल जाओ वो मौज मस्ती इश्क़
अब लग जाओ कुछ काम धंधे
