दीप जलाना होगा
दीप जलाना होगा
1 min
262
अब दीप जलाना होगा!
ज्ञान का, मिटे जिससे अज्ञानता
प्रेम का, मिटे जिससे नफरत।
भाई-चारे का,
मिटे जिससे सारे
गिले शिकवे।
समरसता का
दीप जलाना होगा,
मिट जाए जिससे धर्मगत,
जातिगत भेदभाव।
दीप जलाना होगा,
जिससे व्यक्ति की गरिमा
और राष्ट्र की एकता व
अखंडता अक्षुण्ण बनी रहे।
दीप जलाना होगा,
इंसान का इंसान पर
विश्वास प्रगाढ़ हो।
भाई, दीप से दीप
जलाना ही होगा।
और पहल किसी
और को नहीं,
हमें आपको ही
करना होगा।
