STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

धुएँ में

धुएँ में

1 min
138


नशे के धुएँ में भारत के नौजवानों जिंदगी ना गंवाओ।

भारत की आजादी के लिए मिटे जो नौजवान 

भक्त, उधम, आज़ाद उनकी शहादत पर भी गौर फरमाओ।


 नशे के धुएँ में भारत के नौजवानों जिंदगी ना गंवाओ ।

 सरहदों पर दे रहे जोे पहरा उन नौजवानों को जरा देख कर आओ।

 देश पर मर -मिटने का जज्बा जरा तुम उनसे सीख कर आओ।


 क्यों .....देश की उम्मीदों को नशे में डूब रहे हो।

 नशे के धुएँ में भारत के नौजवानों अपना आप खो रहे हो ।


नशे के धुएँ में भारत के नौजवानों जिंदगी ना गंवाओ ।

पुरातन इतिहास के पन्ने भी ज़रा पलट लाओ।

 रामकृष्ण की इस धरती को ना अंधकारमय कर जाओ।


संतों -गुरुओं के शब्दों को लज्जित होने से बचाओ।

तुम भारत महान के सूत्रधार हो नशे की धार में मत बह जाओ।


 नशे के धुएँ में भारत के नौजवानों जिंदगी ना गंवाओ।




Rate this content
Log in