ढलती जवानी
ढलती जवानी
1 min
230
जो मज़ा ढलती जवानी में है
वह जवानी में कहां ?
तजुर्बे के साथ साथ
अल्फ़ाज़ों में गहरी रुबानी
और तो और सोच में ठहराओ जो ढलती जवानी में है
वह जवानी में कहां ??
जोश में आकर होश नहीं खोते
हर एक कदम फूंक-फूंक कर रखते
जो होशियारी ढलती जवानी में है
वह जवानी में कहां ???
रिश्तों की गहराई का समझ
प्यार भरी नोक झोंक के साथ
इश्क का सबब जो ढलती जवानी में है
वह जवानी में कहां ????
कुछ कर गुजरने की तमन्ना
साझेदारी में भी समर्पित रहना
पूरी इजाजत के साथ
एक-दूसरे के सपने को अपना लेने का हुनर
जो ढलती जवानी में है, जवानी में कहां ?????
