STORYMIRROR

Neetu Lahoty

Others

2  

Neetu Lahoty

Others

चुप रहती हूँ मैं

चुप रहती हूँ मैं

1 min
221

पहले बहुत बोलती थी मैं

बेखौफ बोलती थी मैं

न होता था नाराज़गी

का डर 

न होता था किसी की

रुसवाई का डर


पर अब कम बोलती हूँ

ज्यादातर चुप रहती हूँ

क्या पता कब कौन

रूठ जाये

क्या पता किस बात पर

ख़फ़ा हो जाये


क्या पता कब बात

बिगड़ जाये

इसलिए अब कम

बोलती हूँ

ज्यादातर चुप

रहती हूँ मैं


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ