चुनाव आ गया है
चुनाव आ गया है
1 min
245
मैदान-ए-जग में चुनाव आ गया,
कोरे कागज़ पे जमाने का नाम आ गया।
माया-मुलायम का जनता को पैगाम आ गया,
बिरादरी हो एक जुट इम्तिहान आ गया,
चलेगा नोटों का दंगा मैदान-ए-जंग में,
अमर जैसे नेताओं का त्योहार आ गया,
वोट के बदले नोट ले लो चुनाव आ गया।।
