चला गया
चला गया

1 min

332
हैरान हर किसी को करके चला गया
अश्कों से आँख मेरी भरके चला गया
क़िरदार उस बशर का कैसे भला भुलाएं
कहते हैं लोग लेकिन मर के चला गया
नैनों में अपने अब तो रखिए जरा शर्म
आंचल ज़रा जो सरका सरके चला गया
जीवन के इस सफ़र में डट कर लड़ा मगर
ख़ुशियों की रागिनी से डर के चला गया
नेकी करो मुसाफ़िर हरदम जहान में
हाथों पे रब सितारे धरके चला गया!