चिंगारी हूँ एक जला दूँगा
चिंगारी हूँ एक जला दूँगा
1 min
154
ज़रा अकेला सा हूँ ज़माने में,
थोड़े भीड़ में, नये तराने में,
समय आने दो, सब बता दूँगा,
चिंगारी हूँ एक जला दूँगा,
बड़े अदब से जीता हूँ,
आंसुओं को आँखों में,
सूखा कर चलता हूँ,
सारा अंधेरा ख़त्म कर दूँगा,
चिंगारी हूँ एक जला दूँगा I
