चाय का कप
चाय का कप
1 min
310
दिन भर की थकान को,
पल में तरोताज़ा कर जाती है।
जब एक कप चाय मिल जाती है।
बातों का सिलसिला,
शुरू हो जाता है।
कई यादों का सिलसिला
शुरू हो जाता है।
जब एक कप चाय मिल जाती है।
थकावट को पलों में दूर कर,
नई स्फूर्ती भर जाती है।
नये काम शुरू करने की,
हिम्मत दे जाती है।
जब एक कप चाय मिल जाती है।
सम्मान को बढ़ाती है,
रिश्तों में मिठास घोल,
अपना बनाती है।
जब एक कप चाय पिलाई जाती है।
जब एक कप चाय मिल जाती है।
