STORYMIRROR

Sonias Diary

Others

5.0  

Sonias Diary

Others

चाँद...

चाँद...

1 min
535


कल रात चाँद को देखा

बादलों की ओड़ में

काले नीले उस रमणीय नभ में


सुंदरता का खज़ाना था,

पूर्णमासी का चाँद लगता

जाना और पहचाना था।


अपनी सुंदरता को कभी

जग से छिपा जाता था

कभी इक पल में आ

चाँदनी बिखरा वो जाता था


पल पल का वो चित्र

आंखों में ऐसा सिमटा है

जब देखती हूँ ,वही

दृश्य नयनो के समक्ष बन जाता है


ठीक ही है ईश ने किया

चाँद के चेहरे को

दाग से है नवाज़ दिया

गर ऐसा ना किया होता

तो इस ज़ालिम ज़माने की

नज़रों का दाग उसे

लग गया होता


देखते ही देखते उसकी

खुबसूरती उससे छीन जाती

उसकी शीतलता उससे रूठ जाती


उसकी कोमलता ही उसकी

कातिल बन जाती

कातिल बन जाती।।





Rate this content
Log in