STORYMIRROR

Deepak Sharma

Others

3  

Deepak Sharma

Others

चाँद

चाँद

1 min
328


कैसा था वो पहला चाँद

तेरा मेरा सबका चाँद


सबसे पहले आसमान में

किसने देखा होगा चाँद


मुझको तन्हा देखे तो

हो जाये है ख़ुद तन्हा चाँद


वो मुझको मैं उसको कहते

दोनों अपना अपना चाँद


जाने कितने सपने ले के

छत पे आता जाता चाँद


माँ गोदी में लोरी दे के

रोज़ दिखाती मामा चाँद


कितने रूप धरे दिखता है

दूध के रंग का सुंदर चाँद


हर बिरहन को लगता है ये

अपने कासिद जैसा चाँद


मुफ़लिस के बच्चों से पूछो

रोटी जैसा दिखता चाँद


रात रात भर बाहर भटके

मुझ जैसा आवारा चाँद


एक अंधेरी चौखट बोले

‘दीपक’ जैसा होगा चाँद



Rate this content
Log in