Anjneet Nijjar
Others
चाँद मशहूर है,
ज़माने में
जो हर रोज वादा खिलाफी करता है।
कभी रुप बदलता है।
तो कभी झरोखे में छिपता है।
पर क्यों न कोई ज़माने में
सूरज सा मिलता है।
जो हर शाम को वादा करता है।
और हर सुबह वापस लौट आता है।
हाँ में हाँ म...
उत्कृष्टा
नई शिक्षा
तुम्हारे जन्म...
ऐसे तो मर जाए...
आओ बातें करते...
मेरा वक़्त
तुम्हारी याद
रिश्ते
चाँद