STORYMIRROR

Asmita prashant Pushpanjali

Others

3  

Asmita prashant Pushpanjali

Others

चाँद मेरा है

चाँद मेरा है

1 min
232

वो आसमान मेरा है।

वो नील गगन मेरा है।

मैने पसारे है पंख,

वो गगन का चाँद मेरा है।


चहचहाते पंछियों की टोली,

सूँ सूँ बहती हवा का झोका,

इंद्रधनुष के सात रंग,

रंगो का बहता कारवाँ मेरा है।


टिप टिप बरसती बूंदे पानी की,

खिलखिलाती कलियां गुलशन की,

धरती की खिलती हरियाली,

चैन-ओ-अमन का हर रास्ता मेरा है।


Rate this content
Log in