STORYMIRROR

Tanmay Mehra

Others

3  

Tanmay Mehra

Others

बूंद आँसू की

बूंद आँसू की

1 min
162

तू मेरी आँखों में उभर आना

कतरा कतरा बन छलक जाना


होके मेरी पलकों से फिर 

तुम मेरे गालों में झूल जाना


फिर थोड़ा ठहर के दे देना स्पर्श मुझे

उस पल को मैं भी जी लूँगा "जाना"


अटक जाना मेरे होठों पे आ कर फिर

और मेरी खामोशी में मेरा दर्द सुन जाना


फिर बहते हुये मेरे सीने में आ कर

लग जाना गले से राहत मेरी

सासों को दे जाना


तू मेरी आँखों में उभर आना

कतरा कतरा बन छलक जाना


Rate this content
Log in