बस यही जिंदगी है..
बस यही जिंदगी है..
1 min
359
कुछ दबी हुई ख्वाहिशें
कुछ मंद मुस्कुराहटें...
कुछ खोये हुए सपने
कुछ अनसूनी आहटें ...
कुछ दर्द भरे लम्हे
कुछ सुकून भरे लम्हात....
कुछ थमे हुए तूफां
कुछ मद्धम सी बरसात
कुछ अनकहे अल्फाज...
कुछ उलझने हैं राहों मे
कुछ कोशिशे है बेहिसाब
यही तो जिंदगी है....
बस यही जिंदगी है ...
जिंदगी खुशियों का गीत है
हम सब की बस यही तो मीत है
जी लो इस का हर लम्हा,
अपने ही धुन मे बजता संगीत है
मुस्कान से दिलों मे रहो हंसकर
यही तो अपनी असली जीत है...
सच कहता है कोरा कागद
कलम से ही दिखता सबका अतीत है।
