STORYMIRROR

Gurminder Chawla

Others

2  

Gurminder Chawla

Others

बर्थ डे ( कविता )

बर्थ डे ( कविता )

1 min
35

जब जब ये आता है मुझ को माँ की याद दिलाता है।

क्या फर्क है माँ की ममता में और बीवी के प्यार में

माँ बनाती थी मेरे मनपसंद खाना और

इस दिन बीवी को मिलता है बाहर घूमने का बहाना।

केक खिलौने माँ लेकर देती

बीवी फिल्म न दिखाने पर मुँह फेर लेती।

माँ का प्यार निस्वार्थ और अनमोल है क्या

बीवी के प्यार का कोई मोल या तोल है।


Rate this content
Log in