STORYMIRROR

संदीप सिंधवाल

Others

2  

संदीप सिंधवाल

Others

बरसाती मौसम

बरसाती मौसम

1 min
148

रिमझिम बारिश में गाना क्या गाऊं

बारिश तो खुद ही गाना गाती है।


नए गीतों की क्या फरमाइश करूं

ये बादल की गर्जना को बुलाती है।


गिरते पानी की कौन सी फोटो लूं

ये खुद ही बिजली को चमकाती है।


किसको खाने में मन को क्या पूछूं

ये मौसम चाय पकोड़े का बनाती है।


इस पानी से कहां तक बच पाऊं

ये खुद ही हमें झमाझम नहलाती है।


ये बारिश का आनंद सब भुला जाता

खुद ही झम झम लोरी से सुलाती है।


Rate this content
Log in