बंधन प्यार का
बंधन प्यार का
भाई बहन का यह रिश्ता,
बड़ा अनोखा सा है दिखता।
मन के सारी भाव है इसमें,
मिठास कुछ खास है इसमें।
बड़े भाई का छेड़ना पल -पल,
मचा देना पूरे घर में हलचल।
छोटी सी बात पर बहन का ,
घर रो - रोके सर पर उठाना।
मम्मी पापा को जरा सी बात को,
बढ़ा चढ़ा कर बताना।
और बिना बात के ही,
भाई को मार खिलवाना।
टीवी के रिमोट के लिए,
भाई का बहन से लड़ जाना ।
घर की सारी मिठाई और नाश्ता,
जल्दी से चट कर जाना।
पड़ोसियों के कुछ बोलने पर,
बहन की तरफ से लड़ जाना।
यह भाई बहन का रिश्ता है,
बड़ा अनोखा सा दिखता है।
मन के सारे भाव है इसमें,
बड़ी गजब की मिठास है इसमें।