भारतीय सेना
भारतीय सेना
1 min
92
जो देश पर मर मिटने को हो तैयार
जिन को अपनी मिट्टी की खुशबू से हो प्यार,
जो भारत वासियोँ को माने अपना परिवार,
जो मुश्किलघड़ियों में भी ना माने हार,
इन वीर जवानों को मेरा सलाम,
और प्यार भरा ये पैगाम,
कभी ये ना सोचना कि तुम कमज़ोर हो,
निडरता से हर चटटान का सामना करो,
हम सबकी दुआँऐं हैं आपके साथ,
भारत माँ पे आने न देंगे कोई भी आँच।
