भारत की औरत
भारत की औरत
1 min
327
भारत देश की औरत
रहती औरों में ही रत
अपना घर परिवार ही
उसकी असली दौलत।
सीता माँ सा त्याग धरे
उर्मिल सा इंतजार करे
भिड़े यम से सावित्री सी
जब वो पति के प्राण हरे।
सिखा पुत्र को रण कौशल
लौह बना दे तन कोमल
जब बात हो सम्मान की
करे शत्रु पल में ओझल।
ममता की वो मूरत है
रति सी उसकी सूरत है
हर रूप सलोना उसका
भारत की वो औरत है।
