STORYMIRROR

अर्चना तिवारी

Others

4  

अर्चना तिवारी

Others

भारत का भाग्य

भारत का भाग्य

1 min
205

कब उदित होगा भारत का भाग्य

भ्रष्टाचार भयमुक्त होगा राष्ट्र

लोकतन्त्र का रथ

कब कीचड़ मुक्त होगा ।

ज्ञान को सत्ता संग न तौला जाएगा

कृषकों को उनका अधिकार मिलेगा

हर गाँव शिक्षा की रोशनी से जगमगाएगा

देश का हर बच्चा मुस्कुराएगा ।

बेटियाँ कोख में न मारी जाएँगी

दुर्गा संग लक्ष्मीबाई भी पूजी जाएँगी

ऊपर बैठा कुर्सीवाला ही नहीं

हर कोई अपना अधिकार पाएगा ।

कोई न भूखा सोएगा

न कोई आँसू बहाएगा  

दीन जनों का कोई भाग्य विधाता होगा

कर थामने वाला कोई प्रतिपालक होगा ।

चित्कार न कहीं अत्याचार होगा

बापू का देखा सपना साकार होगा

कब उदय होगा सूर्य सपनों का

कब चमकेगा भाग्य अपनों का।

  


Rate this content
Log in