भाग्य
भाग्य
भाग्य पर विश्वास मत, करना हे इंसान,
परिश्रम के बल सदा,बनती है पहचान।
जो मेहनत को भूलता,वो जग में अज्ञान,
ठंडे मन से काम करो,भूलना अभिमान।।
अनमोल जीवन मिला ,कर ले तू काम,
नहीं पता किस जगह, हो जाएगी शाम।
वक्त निकल गया अर, पूरे न होंगे काम,
दिल डूबेगा सोच में, रगड़ो लेकर बाम।।
सफलता की सीढ़ी कहे, मेहनत है नाम,
जिसने सीखी मेहनत, उसका होता नाम।
यह जीवन संग्राम है, लडऩा सीखो रोज,
शुद्ध पवित्र गर विचार,बने तन इक धाम।
मेहनत मजदूरी कर, बने होठों पे मुस्कान,
मरना भी शान से, कहता है सारा जहान।
जी चुराते काम से जो, पाते नहीं है नाम,
ऐसे में उठा कुदाल, कर लेना कुछ काम।।
