STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Others

2  

Dr Manisha Sharma

Others

बेटियां

बेटियां

1 min
434

सन्नाटा पसरा पड़ा है चुप हुई हैं लोरियाँ

पालने खाली पड़े और भर गयी हैं बोरियाँ

ज़िन्दगी सिसक रही मौत अट्टहास करे

ममता का दामन मिटा मर रही हैं छोरियां

खिड़कियां सब बंद हैं रोशनी हताश है

बेटियों की कब्र में बेटों की तलाश है

प्रकृति बिलख रही मनुज का उपहास करे

बेटियों की चाह तो आज सिर्फ "काश" है

बेटियों से घर बने बिन बेटी मकान हैं

बेटियों से है खुशी बेटियां सम्मान हैं

माँ पिता का स्वप्न सदा बेटी ही साकार करे

कम नहीं हैं बेटों से बेटी खुद प्रमाण है 


Rate this content
Log in