STORYMIRROR

बिमल तिवारी "आत्मबोध"

Inspirational

3  

बिमल तिवारी "आत्मबोध"

Inspirational

बेटी दिवस की बधाई

बेटी दिवस की बधाई

1 min
179



घर आंगन में खुशियों की राज बेटियाँ

पपीहे के बोलियों की आवाज़ बेटियाँ

पापा के पगड़ी की हैं सरताज़ बेटियां

घर परिवार के मान की हैं बात बेटियाँ,


बेटियाँ घर की लक्ष्मी हैं, ये बात जान लो

इनसे सुघर गृहस्थी हैं, ये बात मान लो

रख कर ख़याल माँ बाप और सबका

आँखों में बसती हैं, बस प्यार मांग लो ,


बन के वीरांगना सी तलवार बेटियाँ

इज़्ज़त ख़ातिर अपनी हो, कटार बेटियाँ

डूबती घर गृहस्थी की पतवार बेटियाँ

पार लगा दे नैया, ओ खेवनहार बेटियाँ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational