STORYMIRROR

पुनीत श्रीवास्तव

Others

3  

पुनीत श्रीवास्तव

Others

बेमन की पढ़ाई !

बेमन की पढ़ाई !

1 min
12.2K

कहते कहते तो बैठे हैं जनाब

आजमा चुके हैं बहाने तमाम 

पेट का दर्द हाथ का दर्द सभी

सारे तीर तरकस के चला के 


बैठे हैं जनाब पढ़ने लिखने 

क से ज्ञ और ए से जेड बस

बीच बीच में कमबख्त भूख 

कभी बिस्कुट कभी पानी की प्यास


क से ज्ञ निपटा तो उठी छोटी उंगली 

वो भी निपटा के बैठे हैं जनाब

ए से एप्पल याद आया लिखा ए

बी से बनाना तो बनाये केला 


सी से कैट तो बनी बिल्ली 

डी से डॉग तो कुत्ता भी बनाये जनाब

बाकी का मन नही हुआ तो 

घसीट मारे जैसे तैसे बस यूं ही


ए से जेड पूरा कर लिख डाले

कहते कहते तो बैठे हैं जनाब

हुई पढ़ाई पूरी लिखाई भी

हाल यही है बेमन की पढ़ाई का 


हर घर में यही कहानी है आजकल 

घर घर में हैं बस ऐसे ही जनाब !


Rate this content
Log in